विधानसभा सत्र को देखते हुए विधानसभा के आसपास डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक
पहाड़वासी
देहरादून। विधानसभा सत्र के लिए रिस्पना पुल और विधानसभा के आसपास ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि इसके लिए बैरियर लगाए गए हैं। डायवर्ट प्वाइंटों पर ट्रैफिक पुलिस तैनात की गई है। उन्होंने किसी परेशानी से बचने के लिए लोगों से वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करने की सलाह दी है।
बैरियर प्रगति विहार, शास्त्रीनगर, बाईपास रोड, डिफेंस कालोनी में लगाए गए हैं। सत्र के दौरान के ट्रैफिक प्लान के तहत भारी वाहनों को कारगी चौक से डोईवाला से दुधली रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा। दून से हरिद्वार, ऋषिकेश की ओर जाने वाले वाहन, फव्वारा चौक से छह नंबर पुलिया की ओर डायवर्ट किया जाएगा। धर्मपुर चौक से आईएसबीटी की ओर जाने वाला यातायात माता मन्दिर रोड होते हुए जाएगा। मोहकमपुर की ओर से राजपुर-मसूरी की ओर जाने वाले वाहन जोगीवाला से रिंग रोड से लाडपुर, सहस्त्रधारा क्रासिंग भेजा जाएगा। मोहकमपुर से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहन जोगीवाला से छह नम्बर पुलिया, फव्वारा चौक, आराघर होते हुए जाएंगे। एसएसपी ने बताया कि जुलूस की अनुमति बन्नू स्कूल से दी जाएगी। इसमें शामिल लोगों के वाहन बन्नू स्कूल में पार्क किए जाएंगे।