प्रदेश में जारी रहेगा कोविड कर्फ्यू ,बढ़ सकता है दुकानों को खोलने का समय
शाम 7 बजे तक खुल सकते हैं बाजार, सप्ताहांत में पर्यटन स्थल खोलने की तैयारी
पहाड़वासी
देहरादून :- उत्तराखंड में सप्ताहिक कोविड कर्फ्यू को 6 जुलाई तक बढ़ाया जाएगा धीरे-धीरे अनलॉक की ओर बढ़ रही प्रदेश सरकार कोविड कर्फ्यू में कुछ और रियायत देने जा रही है प्रदेश में बाजार शाम 7 बजे तक खोलने की तैयारी है । इसके अलावा वीकेंड पर राज्य के प्रमुख पर्यटक स्थलों को खोलने का भी निर्णय हो सकता है ।
राज्य में कोविड के मामलों में कमी आने के बाद प्रदेश सरकार चरणबद्ध ढंग से अनलॉक की ओर बढ़ रही है नए डेल्टा स्वरूप के खतरे को देखते हुए सरकार बाहरी राज्यों के लोगों के प्रवेश को लेकर कोई ढील देने को तैयार नहीं है अब शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रह सकता है सप्ताह में 5 दिन दुकानें खुलेगी और इनके समय को शाम 5 बजे से बढ़ाकर शाम 7 बजे तक करने की तैयारी है ।
बंद कालेजों को फिर से खोलने की तैयारी
प्रदेश में लंबे समय से बंद चल रहे उच्च शिक्षण संस्थानों को छात्र छात्राओं के लिए फिर से खोलने की तैयारी है उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने कहा कि कालेजों को खोलने के लिए यूजीसी व केंद्र की गाइड लाइन का इंतजार है जिन जिलों में कोविड के मामले कम है उन जिलों से कॉलेज को खोलने की शुरुआत की जा सकती है ।
पर्यटन को खोलने पर विचार
पर्यटन कारोबार को संजीवनी देने के लिए राज्य सरकार प्रमुख पर्यटक स्थलों को वीकेंड यानी शनिवार और रविवार के लिए खोल सकती है जिसमें मसूरी, नैनीताल, लैंसडाउन, ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला, स्वर्गाआश्रम टिहरी झील आदि पर्यटक स्थलों को खोलने की अनुमति पर विचार होगा ।
इन्हें खोलने पर अभी विचार नहीं
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सरकार अभी सभी सामाजिक, राजनीतिक, खेल गतिविधियों, मनोरंजन, शैक्षिक व सांस्कृतिक समारोह और ऐसे सभी आयोजन जिनमें बड़ी तादात में भीड़ जुटने की संभावना हो को खोलने पर विचार नहीं करेगी । सभी प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थानों को खोलने का भी सरकार का अभी कोई इरादा नहीं है ।