मां बधाणगढ़ी पिंडर घाटी संगठन का हुआ गठन। - Pahadvasi

मां बधाणगढ़ी पिंडर घाटी संगठन का हुआ गठन।

देहरादून। मां बधाणगढ़ी पिंडर घाटी संगठन की एक आम बैठक दिनांक 2 मार्च 2025 को बड़ोवाला स्थित एक निजी फार्म हाउस में संपन्न हुआ। तथा बैठक में सर्व सहमति से संगठन की बागडोर निर्विरोध कर्नल ईश्वर सिंह फर्स्वाण (सेवानिवृत्ति) को अध्यक्ष, श्री कमल देवराडी को सचिव तथा श्री सुरेंद्र बिष्ट एवं जगमोहन सिंह रावत को कोषाध्यक्ष चुना गया।

कर्नल फर्स्वाण द्वारा अपने अभिभाषण में कहा कि हमेशा संघर्ष किया और संघर्ष करते रहेंगे तथा इस संगठन को बनाने का मुख्य उद्देश्य साझा किया उन्होंने कहा सभी पिंडर घाटी वासियों को एकजुट एक मुठ होकर रहने  के साथ-साथ एक दूसरे के सुख-दुख में एक परिवार की तरह काम आए तथा जहां कहीं भी हमारे संगठन के लोगों को एक दूसरे के सहयोग एवं साथ की आवश्यकता हो हमारा संगठन इसके लिए हमेशा तत्पर खड़ा रहेगा।

तदोपरांत  पहाड़वासी के संपादक श्री कृपाल सिंह बिष्ट एवं सह संपादक श्री धन सिंह बिष्ट ने दूरभाष के माध्यम से नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी।

आज की बैठक में उपस्थित कैप्टन विष्णु दत्त कुनियाल, खुशाल शाह, दीवान सिंह बिष्ट, रमेश शर्मा, पूर्णानंद थपलियाल, नरेंद्र सिंह बिष्ट, मदन मोहन जुयाल, हरपाल सिंह पिमोली, जय सिंह बिष्ट, कैलाश जोशी, मोहन पायल आदि मौजूद रहे।

Website |  + posts