उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ/उत्तराँचल प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन देहरादून के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) से मुलाकात की।
देहरादून। 05 दिसंबर 2024 जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) देहरादून के साथ जिला कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ शिक्षक समस्याओं के निराकरण के सन्दर्भ में एक आवश्यक बैठक का आयोजन उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ/उत्तराँचल प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन देहरादून के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में वार्ता हुई।
वार्ता में निम्नलिखित प्रमुख बिन्दुओं पर विचार विमर्श के उपरान्त सहमति और शीघ्र ही आदेश निर्गत करने हेतु पटल प्रभारियों को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया।
1.सर्वप्रथम अनिवार्य सेवानिवृत्ति की जद में आये समस्त शिक्षकों को राहत दिए जाने की चर्चा हुई। जिस समय शिक्षक को अपने स्वास्थ्य हेतु आर्थिक सबल की अवश्यता है, तभी शिक्षकों को बीमारी के नाम पर नौकरी से निकाल देना नैसर्गिक न्याय के विरुद्ध कृत है। वैसे भी उक्त सूची के सभी शिक्षक बीमार होने के बाद भी अनवरत शिक्षण कर के 100% परीक्षा फल देतें आयें है। शिक्षक बीमार विभाग में आने के बाद हुआ इसीलिए उसको बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए इनाम देने के बजाय नौकरी से निकलना जघन्य अपराध के समान होगा जिस कारण विवश होकर सभी शिक्षक प्रचण्ड विरोध के साथ व्यपाक आंदोलन प्राथमिक संगठन के नेतृत्व में विवश होकर किया जायेगा।
2.वर्तमान में जितने भी पारस्परिक स्थानांतरण के आवेदन विभिन्न विकासखंडो से जनपद को प्राप्त हुए हैं उन सभी पर शीघ्र आदेश निर्गत करने की मांग जनपद संगठन के द्वारा की गयी है।
3.चयन प्रोन्नत वेतनमान की स्वीकृति हेतु शीघ्रता से समिति गठन का आदेश निर्गत करने हेतु तथा समस्त विकासखंडो में एक समान फॉर्म जमा करने, जनपद में प्रेषण हेतु अंतिम तिथि का निर्धारण हेतु जनपद स्तर से पत्र जारी किया जाए।
4.शीघ्रता से प्राइमरी सहायक से प्राइमरी प्रधानाध्यापक में पदोन्नति की जाए, प्राइमरी सहायक की जूनियर सहायक में पदोन्नति की जाए , तथा नियमावली अनुसार ही प्राथमिक प्रधानाध्यापक और जूनियर सहायक अध्यापक की संयुक्त सूची मौलिक नियुक्ति से आधार बना कर शीग्रता से जूनियर विद्यालयों में लंबे समय से अवरुद्ध जूनियर विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के पदों पर पदोन्नति के आदेश शीघ्र निर्गत करने की मांग को संगठन ने उठाया है। जिस पर शीघ्र कार्यवाही हेतु जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा समति प्रदान की गयी है।
5.अनेक प्रकार की तकनीकी त्रुटियों के कारण MDM sms न करने पर 5 दर्जन से अधिक विद्यालयों के समस्त शिक्षकों का रोका गया वेतन शीघ्रता से निर्गत करने की मांग की गयी है साथ ही MDM sms न करने पर समस्त स्टॉफ का वेतन रोकने का कड़ा विरोध किया गया है जो कि पूर्ण रूप से नियमविरुद्ध है, जिसकी जाँच होनी चाहिए और अविलम्ब समस्त शिक्षकों का वेतन आहरण हेतु सम्बंधित को निर्देशित करने व वेतन जीवन जीने के अधिकार से जुडा प्रकरण होने के कारण, सभी शिक्षकों का रोका गया वेतन निर्गत करने की मांग जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक देहरादून से की गयी है।
६. APAAR ID में हो रही विभिन्न प्रकार की समस्याओं का निराकरण विद्यालय स्तर पर करने और उक्त ID में लग रहा वास्तविक समय के कारण हो रही दिक्कतों के कारण शिक्षकों का उत्पीड़न वेतन रोकने की धमकी देने जैसे दण्ड को तुरंत बंद किया जाए।
7.जनपद देहरादून में अधिक ठहराव वाले कालसी, चकराता के शिक्षकों का समायोजन सुगम के विद्यालयों में किया जाए।मानक से अधिक दुर्गम के शिक्षकों का समायोजन सुगम के विकासखंड में किया जाए। उदाहरण के लिए विकासनगर में ही और सहसपुर ब्लॉक में ही 25-30 के लगभग एकल विद्यालय हैं।
8.स्थायीकारण के काम को शीघ्र अंतिम आदेश निर्गत कर पूर्ण किया जाए।स्थायीकारण के प्रकरण को बेवजह लटकाया जा रहा है, जिसका निराकरण होना अतिआवश्यक है।
9.शिक्षकों के द्वारा चकराता, कालसी विकासखंड में पूर्व की सेवा का आंकलन दुर्गम की D,E,F श्रेणी के अंतर्गत निर्धारण किया जाए।
10.जूनियर विद्यालयों में पोर्टल पर शिक्षकों की वास्तविक विषय की अंकना पुनः संशोधित विषय से करने के उपरान्त ही जूनियर विद्यालयों में समायोजन किया जाए।
11.चकराता,कालसी विकासनगर,सहसपुर,रायपुर, डोईवाला के विकासखंडो के एकल विद्यालयों में शीघ्रता से शिक्षकों की तैनाती की जाए।
12.मॉडल स्कूलों में रिक्ति पदों के सापेक्ष शीघ्रता से विज्ञप्ति जारी कर उक्त समस्त रिक्त पदो को योग्य शिक्षकों से पदस्थापित की जाए।
अंत में जिला शिक्षा अधिकारी प्रेम लाल भारती द्वारा उक्त समस्त मांगो पर अपनी सहमति देते शीघ्र निराकरण हेतु कुछ समय माँगा और शीघ्रता से बिंदुवार निराकरण का आश्वासन भी दिया गया है।