शहीद मनोज राणा की 10वीं पुण्यतिथि पर मंत्री जोशी ने श्रद्धांजलि

शहीद मनोज राणा की 10वीं पुण्यतिथि पर मंत्री जोशी ने श्रद्धांजलि

देहरादून,पहाड़वासी। शहीद मनोज राणा की 10वीं पुण्यतिथि पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने उन्हें भावपूर्ण स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि मंत्री ने मनोज राणा के बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा। कहा कि बलिदानियों का की सम्मान और उनकी यादों को संजोए रखना हर नागरिक का प्रथम कर्तव्य है।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि देश की सुरक्षा में तैनात हर पांचवां सैनिक उत्तराखंड से है और देश को जब-जब जरूरत पड़ी उत्तराखंड के वीरों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उनकी याद संजोए रखने के लिए गुनियाल गांव में सैन्य धाम का निर्माण किया जा रहा है। सैन्य धाम बनकर तैयार होगा, तो जैसे चारों धामों के दर्शन करने लोग आते हैं, उसी तरह सैन्य धाम को देखने भी आएंगे।

इस दौरान शहीद की मां उषा राणा, बहन पिंकी राणा, पूर्व मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, गोरखली सुधार सभा के अध्यक्ष पद्म बहादुर थापा, पार्षद मंजीत रावत, दीपक अरोड़ा, मोहित अग्रवाल, विशाल कुल्हान, रोशनबाला थापा आदि उपस्थित रहे। आपको बता दें कि राजपुर निवासी शहीद मनोज राणा 2ध्4 गोरखा राइफल में तैनात थे और वर्ष 2013 में एक आतंकी हमले में जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद हुए थे।

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *