विधायक सहदेव पुंडीर ने प्रशासन को कार्रवाई के लिए एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया

 

विधायक सहदेव पुंडीर ने प्रशासन को कार्रवाई के लिए एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया

पहाड़वासी

देहरादून। सहसपुर विधानसभा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हो रहे अतिक्रमण और अवैध निर्माण को लेकर आयोजित बैठक में विधायक सहदेव पुंडीर ने प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगी जताई। विधायक ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश तहसील प्रशासन को दिए हैं। विधायक ने प्रशासन को कार्रवाई के लिए एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है।

सोमवार को विधायक सहदेव पुंडीर ने झाझरा स्थित कैंप कार्यालय में एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में भाजपा विधायक सहदेव पुंडीर ने क्षेत्र में सभी अवैध निर्माण ध्वस्त करने के निर्देश दिए। विधायक पुंडीर ने कहा कि सहसपुर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़े पैमाने पर नियम विरुद्ध निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। इसके साथ ही गोल्डन फॉरेस्ट, ग्राम समाज, बरसाती नालों और अन्य सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण कर उनकी अवैध रूप से खरीद फरोख्त की जा रही है। जिससे सरकारी जमीन खुर्दबुर्द हो रही हैं। इसके साथ ही बिना अनुमति के अवैध तौर पर बहुमंजिला व्यावसायिक भवनों का निर्माण किया जा रहा है। कहा कि स्थानीय जनता लंबे समय क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण की शिकायत तहसील प्रशासन से कर रही है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इससे अतिक्रमणकारियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। बताया कि क्षेत्र में करीब एक दर्जन बरसाती नालों को जगह-जगह पर पाट कर अतिक्रमण कर दिया गया है। बरसाती नालों पर हो रहे अवैध निर्माण से क्षेत्र में बाढ़ का खतरा बना रहता है। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को सभी अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा कि एक सप्ताह में अतिक्रमण के खिलाफ धरातल पर कार्रवाई दिखनी चाहिए। इस दौरान एसडीएम विनोद कुमार, कानूनगो सरदार सिंह, नीरज ठाकुर, सुखदेव फर्सवाण, यशपाल नेगी आदि मौजूद रहे।

Website |  + posts