नगरपालिका ने पांच आवंटित दुकानों और आवासों को सील - Pahadvasi

नगरपालिका ने पांच आवंटित दुकानों और आवासों को सील

 

नगरपालिका ने पांच आवंटित दुकानों और आवासों को सील

पहाड़वासी

गोपेश्वर। नगर पालिका क्षेत्र गोपेश्वर में पांच साल से आवंटित दुकानों और आवासों का किराया जमा न करने पर शुक्रवार को नगर पालिका ने कार्रवाई करते हुए पांच आवंटित दुकानों और आवासों को सील कर दिया। पालिका प्रशासन की ओर से किराया जमा करने के लिए संबंधित लोगों को 24 घंटे का समय दिया गया था, जिसके बाद यह कार्रवाई अमल में लाई गई।

इस दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात रहा। इस दौरान दुकानों को सीज करने का विरोध कर रहे व्यापार संघ अध्यक्ष अंकोला पुरोहित के साथ ही तीन व्यक्ति व तीन महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि बाद में सभी को थाना चमोली में निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया। वर्ष 2016 में नगर पालिका ने नगर में नवनिर्मित पार्किंग पर दुकानें व विकास भवन के समीप आवासीय कक्षों को आवंटित किया था, लेकिन आवासों और दुकानों का लंबे समय से किराया नहीं दिया जा रहा था। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अनिल पंत ने बताया कि दुकानों का लाखों का बकाया था। किराया जमा करने के लिए पूर्व में नोटिस भी दिए गए, इसके बाद भी किराया जमा नहीं किया गया। कई लोगों की ओर से नगर पालिका की दुकानों को कई गुना अधिक किराए पर सब्लेट (आवंटित सरकारी दुकान को किसी दूसरे व्यक्ति को किराये पर देना) किया गया था, इसके बावजूद किराया जमा नहीं किया जा रहा था।

इसके बाद संबंधित लोगों को गुरुवार को 24 घंटे में किराया जमा करने की चेतावनी दी गई थी, इसके बाद भी किराया जमा न करने पर शुक्रवार को दुकानों को सील करने की कार्रवाई की गई। अब नगर पालिका ने निर्णय लिया है कि वर्तमान में जो व्यवसायी दुकान चला रहे हैं, उन्हीं व्यवसायियों को ही ये दुकानें आवंटित की जाएंगी। ताकि नगर पालिका की आय अर्जित हो

Website | + posts