विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारतीय रेडक्रॉस समिति उत्तराखंड देहरादून द्वारा बिट्स पिलानी ग्रुप के छात्र-छात्राओं के साथ वृक्षारोपण किया गया

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारतीय रेडक्रॉस समिति उत्तराखंड देहरादून द्वारा बिट्स पिलानी ग्रुप के छात्र-छात्राओं के साथ वृक्षारोपण किया गया

देहरादून। 5 जून 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारतीय रेडक्रॉस समिति उत्तराखंड देहरादून द्वारा बिट्स पिलानी ग्रुप के छात्र-छात्राओं के साथ वृक्षारोपण किया गया।  श्री हरीश  चंद्र शर्मा प्रभारी महासचिव भारतीय रेडक्रॉस समिति उत्तराखंड देहरादून द्वारा अवगत कराया गया कि, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत रेडक्रॉस समिति उत्तराखंड द्वारा बिट्स पिलानी ग्रुप के सहयोग से पर्यावरण विषय पर छात्र-छात्रा हेतु ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई।  क्वीज प्रतियोगिता में कुल 403 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

प्रतिभागियों में श्री काव्यांश जोशी कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल बागेश्वर ने प्रथम स्थान, श्री मनीष कुमार एच एन बी पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज चंपावत ने द्वितीय स्थान एवं श्री रविंद्र कुमार कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल बागेश्वर तृतीय स्थान प्राप्त किया। श्री शर्मा द्वारा बताया गया की क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र निर्गत किए गए हैं साथ ही प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को आगामी बैठक में सम्मानित किया जाएगा। श्री शर्मा द्वारा बताया गया कि उत्तराखंड राज्य के सभी जिलों में जिला रेडक्रॉस समिति द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण सुरक्षा हेतु जागरूकता, स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए गए । रेडक्रॉस समिति मानवता से जुड़े सभी कार्यों में सक्रिय प्रतिभाग कर रही है। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राज्य  शाखा में आयोजित कुछ प्रतियोगिता मूल्यांकन एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम में श्री मुंशी चौमवाल आपदा प्रबंधन समन्वयक, श्री राजकुमार भारतीय रेडक्रॉस समिति उत्तराखंड एवं बिट्स पिलानी ग्रुप से आर्यन, अरनव पांडे, अनुष्का अस्थाना, श्रीष चौहान, मधुरिका भट्ट, अमन राज, बरनली गोस्वामी आदि छात्र/छात्रा उपस्थित रहे।

Website | + posts