धन सिंह बिष्ट का सेवानिवृत्त होने पर पार्षद बिरेन्द्र रमोला के नेतृत्व में किया गया भव्य स्वागत

धन सिंह बिष्ट का सेवानिवृत्त होने पर पार्षद बिरेन्द्र रमोला के नेतृत्व में किया गया भव्य स्वागत

पहाड़वासी

ऋषिकेश/ देहरादून।  श्री धन सिंह बिष्ट पुत्र श्री सुदामा बिष्ट अमित ग्राम, गुमानीवाला, गली नंबर-5 जो कि ग्रिप से 31 साल की नौकरी करने के बाद सकुशल आज सेवानिवृत्त हुए हैं पार्षद बिरेन्द्र रमोला, पूर्व सैनिक राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित  के नेतृत्व में सभी पूर्व सैनिकों एवं क्षेत्र वासियों द्वारा उनका ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया तथा सभी ने उन्हें शुभकामनाएं दी।

पार्षद बिरेन्द्र रमोला जो कि एक पूर्व सैनिक है उन्होंने अपने क्षेत्र में एक मुहिम छेड़ी है जो भी सैन्य सेवा से सेवानिवृत्त होंगे उनका भव्य स्वागत किया जाएगा तथा यह मुहिम पिछले 1 साल पहले शुरू किया गया था व आगे भी जारी रहेगा इस मुहिम को छेड़ने के बाद समस्त क्षेत्रवासियों मैं खुशी की लहर है तथा जो व्यक्ति सेवानिवृत्त होते हैं उन्हें भी एक सम्मान दिया जाता है जिससे उन्हें भी एक आत्म बल मिलता है।

आज के इस मुहिम को सफल बनाने में मेरे सहयोगी पार्षद विपिन पंत, कैप्टन चतर सिंह बिष्ट, कैप्टन पूरन सिंह कंडारी, सूबेदार प्रेम सिंह राणा, पूर्व सैनिक मोर सिंह रावत, पूर्व सैनिक विनोद सेमवाल, पूर्व सैनिक रविंद्र दत्त सेमवाल, श्री गोपाल बिजलवान, श्री सूरज नौटियाल, पूर्व सैनिक सुमन तड़ियाल, पूर्व सैनिक सोहन सिंह रावत, पूर्व सैनिक गोविंद सिंह नेगी, श्री अवतार सिंह नेगी, श्रीमती समा देवी धर्मपत्नी श्री धन सिंह बिष्ट, मास्टर राहुल बिष्ट, मास्टर रोहित बिष्ट एवं श्री अजय उपाध्याय आदि उपस्थित रहे तथा पार्षद ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया।

Website |  + posts