सैनिक का सेवानिवृत्त होने पर ऋषिकेश नगर निगम के पार्षद के नेतृत्व में विधानसभा अध्यक्ष द्वारा किया गया भव्य स्वागत - Pahadvasi

सैनिक का सेवानिवृत्त होने पर ऋषिकेश नगर निगम के पार्षद के नेतृत्व में विधानसभा अध्यक्ष द्वारा किया गया भव्य स्वागत

सैनिक का सेवानिवृत्त होने पर ऋषिकेश नगर निगम के पार्षद के नेतृत्व में विधानसभा अध्यक्ष द्वारा किया गया भव्य स्वागत

पहाड़वासी

ऋषिकेश ।  अमित ग्राम वार्ड नंबर 36 के पार्षद व पूर्व सैनिक राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित वीरेंद्र सिंह रमोला ने एक नई मुहिम छेड़ी है। जिसमें पार्षद ने यह निर्णय लिया कि मेरे वार्ड का जो भी सैनिक सेवानिवृत्त होगा उसका भव्य स्वागत क्षेत्रवासियों की मौजूदगी में ढोल,नगाड़ों के साथ किया जाएगा यह बहुत जरूरी इसलिए भी है कि मैं भी एक पूर्व सैनिक हूं और मुझे सेना के रग-रग के बारे में मालूम है एक सैनिक अपने परिवार, गांव, शहर व प्रदेश को छोड़कर भारत माता की सेवा के लिए अपनी जान की परवाह न करते हुए देश की अग्रिम सीमाओं से लेकर विदेश में भी शांति सेना के रूप में अपनी जान को जोखिम में रखकर सेवा देते हैं।

इन्हीं बिंदुओं को ध्यान में रखकर मैंने ने यह निर्णय लिया जिसकी शुरुआत आज से की गई जिसमें आज सेवानिवृत्त हुए मेरे वार्ड के ऑनरी कैप्टन पुरण सिंह कंडारी जो कि मूल रूप से रुद्रप्रयाग के तलाठी गांव से हैं उन्होंने भारतीय सेना मैं 26 अगस्त 1988 से लेकर 30 जून 2021 तक अपने 33 साल भारतीय सेना के सबसे ताकतवर ग्रुप गढ़वाल राइफल्स के 8 गढ़वाल राइफल्स मैं सेवा करने के बाद सेवानिवृत्त हुए है उनका आज सेवानिवृत्त होने पर पार्षद वीरेंद्र सिंह रमोला व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के द्वारा क्षेत्रवासियों की मौजूदगी में भव्य स्वागत किया गया तथा विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मौजूद पार्षद विपिन, पार्षद शिव कुमार गौतम, पार्षद विकास तेवतिया, पार्षद बिजेंदर मोगा, ऋषिकेश के पूर्णकालिक संजीव कुमार, वीरभद्र मंडल के मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, पूर्व सैनिक मोर सिंह रावत, पूर्व सैनिक विनोद सेमवाल, पूर्व सैनिक रविंदर दत्त सेमवाल, कैप्टन चत्तर सिंह बिष्ट जीगुमानीवाला के समाजसेवी मानवेंद्र कंडारी, ग्रामीण क्षेत्र से उप प्रधान राजेश व्यास तथा सभी पूर्व सैनिक एवं क्षेत्रवासी मौजूद थे। सभी ने उनका स्वागत किया व शुभकामनाएं दी।

Website | + posts

2 thoughts on “सैनिक का सेवानिवृत्त होने पर ऋषिकेश नगर निगम के पार्षद के नेतृत्व में विधानसभा अध्यक्ष द्वारा किया गया भव्य स्वागत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *