सभी पेंशनर्स को ओ.पी.डी. में कैशलेस चिकित्सा की व्यवस्था होः पेंशनर्स संगठन

 

सभी पेंशनर्स को ओ.पी.डी. में कैशलेस चिकित्सा की व्यवस्था होः पेंशनर्स संगठन

पहाड़वासी

देहरादून। सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन शाखा मुनिकीरेती-ढालवाला की बैठक संगठन के अध्यक्ष शूरबीर सिंह चैहान की अध्यक्षता एवं मंत्री वीरेन्द्र पोखरियाल के संचालन में पेन्शनर्स भवन ढालवाला में हुई। बैठक में शूरवीर सिंह चैहान के द्वारा उत्तराखण्ड सरकार के द्वारा विभिन्न सरकारी भर्तियों को लटकाने का आरोप लगाया तथा कहा कि सरकार की कमजोर पैरवी के कारण भर्ती घोटाले के आरोपी जमानत पर रिहा होते जा रहे हैं जिससे बेरोजगारों में आक्रोश का माहौल बनता जा रहा है।संगठन ने सरकार से अपेक्षा की कि अविलंब सरकारी भर्तियां शुरु की जायं ताकि प्रदेश में आक्रोश का माहौल समाप्त हो सके।

इस अवसर पर कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार ने कहा कि सभी पेंशनर्स को ओ.पी.डी. में कैशलेस चिकित्सा की व्यवस्था हो और कोषागार से पेंशनरों से गोल्डन कार्ड की कटौती मनमाने तरीके से काटने पर रोष व्यक्त किया। निदेशक कोषागार उत्तराखण्ड से माँग की गई है कि अनियमित रूप से की गयी अंशदान कटौती को बंद किया जाए। इस अवसर पर निर्मला नेगी, प्रेमावती पाण्डेय, अनिता सेमवाल, हृदय राम सेमवाल, शक्तिप्रसाद सेमल्टी, शिव दयाल उनियाल, अनुसूया प्रसाद पैन्यूली, शंकर दत्त पैन्यूली, विश्व नाथ भट्ट, परशुराम बिजल्वाण, सूरत सिंह रावत, प्रेम सिंह मस्त्वाल, मस्त्वाल, देवेन्द्र दत्त जोशी, जयपाल सिह नेगी, गोपाल दत्त खण्डूड़ी, प्रेम सिंह चैहान, संग्राम सिंह राणा, मुरारी लाल भट्ट, उमराव सिंह रावत, बलवीर सिह पंवार, खुशहाल सिंह राणा, सुन्दर लाल चमोली, देवेन्द्र दत्त जोशी, मोहन सिंह रावत, कुंवर सिंह रावत, बुद्धि राम सेमवाल, एम.पी. गैरोला, सी.एस. मनवाल,खुशहाल सिंह राणा, सूरत सिंह चैहान, मनोहरी लाल भारती, दिनेश बिजल्वाण, कुशला प्रसाद भट्ट आदि उपस्थित रहे।

Website |  + posts

3 thoughts on “सभी पेंशनर्स को ओ.पी.डी. में कैशलेस चिकित्सा की व्यवस्था होः पेंशनर्स संगठन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *