EPF पर ब्याज दरें घटाने का किया विरोध
पहाड़वासी
देहरादून। जन सरोकारों पर बात मंच और चौपाल की ओर से ईपीएफ पर ब्याज दरें घटाने का विरोध किया है। बुधवार को इसके लिए कोर्ट रोड स्थित चौपाल कार्यालय में एक बैठक की गई। जिसमें ये भी तय किया गया कि 28 व 29 को ट्रेड यूनियनों के बंद को समर्थन का भी निर्णय लिया गया।
मंच और चौपाल के संयोजक सुरेंद्र कुमार ने कहा कि बैठक में शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को उनके शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि भी दी गई। उन्होनें कहा कि केंद्र सरकार की तमाम नीतियां आम आदमी व कामगारों के विरुद्ध चल रही है। उन्होंने बताया कि ईपीएफ के ब्याज दर कम करने के निर्णय के विरुद्ध पोस्ट कार्ड़ अभियान चलाया जायेगा। जिसमें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व सांसदों को ईपीएफ ब्याज की दरों को कम करने के निर्णय को वापस लेने की मांग की जायेगी। ट्रेड़ यूनियन नेता दीपक शर्मा ने कहा कि भारत बंद का सभी को समर्थन करना चाहिए। ताकि सरकार को उसकी गलत नीतियों का सबक मिल सके। बैठक में कांग्रेसी नेता महेन्द्र सिंह नेगी, अपना परिवार के अध्यक्ष पुरुषोंत्तम भटट्, सिविल सोसाईटी के एक्टिविस्ट प्रेम सिंह दानू, भू कानून आन्दोलन से सागर रावत, शिक्षक नेता लक्ष्मण सिंह चौहान, शीशपाल सिंह बिष्ट, सुधीर सिंह, विजय पाहवा, मोहन सिंह रावत, लक्ष्मी कान्त, प्रकाश पंत, मनीष कुमार, समीर श्रीवास्तव, केवी थापा और महेन्द्र सिंह आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहे।