तीन आरोपियों पर पुलिस ने 30-30 हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की

 

तीन आरोपियों पर पुलिस ने 30-30 हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की

पहाड़वासी

देहरादून। कलेमनटाउन स्थित घर पर बुलडोजर चलवाकर अंदर रखा सामान लूटकर ले जाने वाले तीन आरोपियों पर पुलिस ने 30-30 हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की है। तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस पूर्व में कोर्ट से गैर जमानती वारंट भी ले चुकी है। जबकि सात आरोपियों की पूर्व में गिरफ्तारी की जा चुकी है।

क्लेमनटाउन में स्थित जमीन पर बने मकान को ध्वस्त कर अंदर से सामान लूटकर ले जाने के मामले में क्लेमनटाउन थाना पुलिस ने 17 जनवरी को मुकदमा दर्ज किया था। घटना 12 जनवरी की थी। इस मामले में डीजीपी के निर्देश पर हरिद्वार जिला पुलिस को जांच सौंपी गई। पुलिस अभी तक वीर सेन कश्यप, सन्नी उर्फ सारिक, रणदीप सिंह रंधावा, नंद किशोर काला समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जांच में अमित यादव पुत्र बलराम यादव निवासी मोहल्ला घोसियान हापुड़, सौरभ कपूर पुत्र नरेश चंद्र कपूर निवासी न्यू रोड डालनवाला देहरादून और मोना रंधावा पुत्र स्व. सतपाल रंधावा निवासी मैंत्री कुंज सुभाष नगर देहरादून को नामजद किया गया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ शनिवार को ईनाम की घोषणा की गई है। डीआईजी गढ़वाल रेंज करन सिंह नगन्याल इसकी पुष्टि की है।

Website | + posts