मुख्यमंत्री की घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की

 

मा0 मुख्यमंत्री की घोषणाओं को गम्भीरता से लेते हुये कार्य करने के निर्देश दिये

पहाड़वासी

रूद्रपुर। जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने कलक्टेªट सभागार में मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में समीक्षा की। समीक्षा में सिचांई विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विद्यालयी शिाक्षा विभाग, युवा कल्याण विभाग, पेयजल निगम,समाज कल्याण, धर्मस्वध्संस्कृति, खेल, गृह विभाग के अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं के साथ विस्तृत रूप से मा0 मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

उन्होने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा की गयी घोषणाओं की विधानसभावार शासन स्तर पर शीघ्र ही समीक्षा की जायेगी। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को मा0 मुख्यमंत्री की घोषणाओं को गम्भीरता से लेते हुये कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जिस भी अधिकारी के स्तर पर किसी भी कारण से कार्य लम्बित है वे आवश्यक कार्यवाही करते हुये उनका शीघ्र निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे स्वंय अपने कार्य क्षेत्र में जाकर कार्यदायी संस्थाओं द्वारा किये जा रहे कार्यो की गुणवत्ता को भी देखे व प्रत्येक कार्यो का अच्छी तरह से निरीक्षण कर ले ताकि कार्यो में कोई कमी न रहे एवं निरीक्षण की रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि जिनके द्वारा निरीक्षण की रिपोर्ट उपलब्ध नही करायी जायेग उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

उन्होने कहा कि विकास कार्य धरातल पर दिखना चाहिये। उन्होने अधिकारियों को कडे निर्देश दिये कि अधिकारी अपने स्तर पर कोई कार्य लम्बित न रखे। जिस किसी भी स्तर पर कार्यो से सम्बन्धित से वार्ता होनी है उनसे समन्वय बनाते हुये वार्ता कर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था व अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जो छोटे व न्यून्तम बजट वाले कार्य है उनको जनहित में प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण करें।

Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *