डीएस नेगी कालोनी से लगे नाले के तेज बहाव में दोपहर साढे़ तीन बजे रोहित गोयल उम्र 32 वर्ष बह गया, तलाश में जुटी पुलिस
देहरादून,पहाड़वासी। दोपहर बाद देहरादून में झमाझम बारिश से जहां लोगों को उमस से राहत मिली वही सड़कें जलमग्न हो गईं। जिससे कई जगहों पर आवाजाही प्रभावित हुई। सुबह से बादलों के बीच उमस ने बेहाल किया था। दोपहर बाद झोंकेदार हवाओं के साथ शहर के ज्यादातर क्षेत्रों में तेज बौछारें शुरू हुईं। करीब एक घंटे से अधिक समय से झमाझम बारिश हो रही है। प्रमुख मार्गों के साथ ही चौक-चौराहे बारिश के पानी से सराबोर हो गए।
नालियां चोक होने से कई गलियों में पानी भर गया। बिंदाल और रिस्पना नदी में भी उफान देखने को मिला। वहीं सहस्त्रधारा रोड़ की डीएस नेगी कालोनी से लगे नाले के तेज बहाव में दोपहर साढे़ तीन बजे रोहित गोयल उम्र 32 वर्ष बह गया। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी।