अवैध रूप से बसों की ऑनलाइन बुकिंग करने वाली ट्रेवल एजेंसी को आरटीओ ने भेजा नोटिस 

 

अवैध रूप से बसों की ऑनलाइन बुकिंग करने वाली ट्रेवल एजेंसी को आरटीओ ने भेजा नोटिस 

पहाड़वासी

देहरादून। हरिद्वार बाइपास रोड स्थित इंद्रलोक कॉलोनी में अवैध रूप से बसों की ऑनलाइन बुकिंग करने वाली ट्रेवल एजेंसी को आरटीओ ने नोटिस भेजा है। नोटिस में एजेंसी का लाइसेंस निरस्त करने की चेतावनी दी है।

एजेंसी लंबे समय से बसों की ऑनलाइन बुकिंग कर ही है। कुछ दिन पहले आरटीओ प्रवर्तन ने एजेंसी का एक लाख रुपये का चालान किया था। अब आरटीओ (प्रशासन) एवं आरटीए सचिव दिनेश पठोई ने भी एजेंसी को नोटिस भेजा है। आरटीओ ने बताया कि एजेंसी को नियम शर्तों के तहत लाइसेंस दिया गया है। इसमें वाहनों की पार्किंग की कोई अनुमति नहीं दी गई। एजेंसी अनाधकृत रूप से ऑनलाइन बसों की बुकिंग कर रही है। नियमानुसार एजेंसी को बुकिंग पर भेजे गए यात्रियों और पट्टे पर लिए गए वाहनों की जानकारी आरटीओ दफ्तर को उपलब्ध करवानी चाहिए थी, लेकिन एजेंसी कोई जानकारी नहीं दे रही है। आरटीओ ने एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है। इसके साथ ही लाइसेंस रद करने की चेतावनी दी भी दी है।

Website | + posts