अटल उत्कृष्ट स्कूलों में एक हफ्ते में दूर होगी शिक्षकों की कमी  - Pahadvasi

अटल उत्कृष्ट स्कूलों में एक हफ्ते में दूर होगी शिक्षकों की कमी 

 

अटल उत्कृष्ट स्कूलों में एक हफ्ते में दूर होगी शिक्षकों की कमी 

पहाड़वासी

देहरादून। अटल उत्कृष्ट स्कूलों में एक हफ्ते में शिक्षकों के सभी रिक्त पद भर जाएंगे। दो दिन तक चली काउंसलिंग के बाद अब पोस्टिंग की औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने बताया कि कोशिश की जा रही है कि बुधवार तक सभी 870 पदों पर पेास्टिंग के आदेश जारी कर दिए जाएं। दूसरी तरफ, अटल उत्कृष्ट स्कूलों में पूर्व से कार्यरत शिक्षकों ने काउंसलिंग में शामिल न कराए जाने के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अटल स्कूलों में विभिन्न विषयों में एलटी और प्रवक्ता कैडर के 870 पद रिक्त थे। चयन परीक्षा पास कर मेरिट में आए शिक्षकों की काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

अब पोस्टिंग के औपचारिक आदेश भर जारी होने बाकी है। मालूम हो कि सभी शिक्षकों की नियुक्तियां नियमानुसार पांच-पांच साल के लिए होंगी। इसके बाद उनके प्रदर्शन को देखते हुए इस अवधि को बढ़ाया भी जा सकता है। शिक्षक का पांच साल का रिजल्ट 90 प्रतिशत या बोर्ड रिजल्ट के औसत से अधिक रहने पर ही इस पर विचार किया जाएगा। दूसरी तरफ, राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री डॉ. सोहन सिंह माजिला, कुमाऊं के संयुक्त मंत्री रविशंकर गुंसाई ने फिर कहा कि काउंसलिंग में सभी शिक्षकों को मौका दिया जाना चाहिए था। अधिकारियों जिस प्रकार जीओ का उल्लंघन किया उससे शिक्षक बेहद मायूस हैं।

माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मानदेयवृद्धि, गृह जनपद में तैनाती समेत विभिन्न मांगों पर कार्रवाई की मांग की। एक कार्यक्रम में सीएम से मुलाकात के दौरान संघ के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह दानू, जितेंद्र सिंह बिष्ट आदि ने ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने अतिथि शिक्षकों के हित में कई घोषणाएं की है। पर उनके जीओ न होने से असमंजस बना हुआ। मानदेय वृद्धि, ग़हनपद में तैनाती, अतिथि शिक्षक के पद रिक्त न मानने के आदेश जल्द जारी किए जाने चाहिए। सीएम ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

Website | + posts