शिवगंगा एनक्लेव जन कल्याण समिति (रजि.) की बैठक हुई संपन्न

शिवगंगा एनक्लेव जन कल्याण समिति (रजि.) की बैठक हुई संपन्न

देहरादून। आज दिनांक 10 नवंबर 2024 को शिवगंगा एनक्लेव जन कल्याण समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष श्री कृपाल सिंह बिष्ट के आवास पर संपन्न हुई  जिसमे समिति का स्थापना  दिवस 24 नवंबर 2024 को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। उक्त कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रोग्राम के साथ-साथ रात्रि भोज का भी आयोजन किया जाएगा।

आज की बैठक में श्री कमल सिंह गुसाई, डॉ. हरीश चंद शर्मा, श्री राजपाल सिंह, श्री हर्षवर्धन गौड़, श्री निर्मल साहनी, श्री संदीप यादव, श्री यशवीर सिंह, श्री निश्चल त्यागी, श्री सपन ढोंडियाल, श्री संदीप सिंह मेहर, डॉ. मिगचल, श्री कुलदीप ओझा, श्री बी. सी. सनवाल, श्री नलिन नैथानी आदि उपस्थित रहे।

Website | + posts