घर-घर जाकर टीकाकरण के अन्तर्गत जनपद में अब तक 1550 दिव्यांगों को कोविड का टीका लगवाया जा चुका
पहाड़वासी
देहरादून। जिला प्रशासन देहरादून के विशेष प्रयासों के तहत् घर-घर जाकर टीकाकरण के अन्तर्गत समाज कल्याण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र की टीम जनपद के विभिन्न स्थानों पर शिविर का आयोजन कर दिव्यांगजनों का टीकाकरण कर रही है और जो दिव्यांग घर से केन्द्र में आने में सक्षम नही है उन्हें घर पर जाकर ही टीका लगाया जा रहा है।
अब तक जनपद में 1550 दिव्यांगजनों को कोविड-19 का टीका लगवाया जा चुका है। इसके अतिरिक्त जनपद के विकासखण्ड चकराता, त्यूनी में 18-44 वर्ष के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है, जिनमें कोटीकनासर, त्यूना, मगवाड़, जोगियो, थड़ता, टावरा, सुजऊ, सावरा, औली एवं त्यूनी के हनोल, राईगी, शेयिडा, कठग, सैंज, त्यूनी व फैडिन आदि स्थानों पर 96 से 98 प्रतिशत् टीकाकरण किया जा चुका है।