तीरथ के इस्तीफा देने के बाद पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र के कार्यालय में बंटी मिठाइयां
पहाड़वासी
देहरादून। भाजपा विधायक दल की बैठक से पहले पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के दफ्तर की जो तस्वीर देखने को मिल रही थी, उससे ऐसा लग रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एक बार फिर उत्तराखंड की कमान संभालने जा रहे हैं।
त्रिवेंद्र सिंह रावत के दफ्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का मुंह मीठा कराया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया है। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के आवास पर सुबह से ही कार्यकर्ताओं का तांता लगा हुआ था। तमाम विधायक वहां मौजूद रहे। यही नहीं, कार्यकर्ताओं ने उत्साह में मिठाइयां भी बांट दी हैं। ऐसे में विधायक दल की बैठक से पहले चर्चाओं का बाजार गर्म रहा कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एक बार फिर उत्तराखंड की कमान संभालने जा रहे हैं। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, विधायक पुष्कर सिंह धामी को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया।