देहरादून। आज दिनांक 14 दिसंबर 2025 को शिवगंगा एनक्लेव जन कल्याण समिति (पंजीकृत) की एक आम बैठक शिव मंदिर परिसर में समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री राजपाल सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ तथा संचालन, समिति के सचिव श्री निशीथ सकलानी के द्वारा किया गया। समिति के सचिव श्री निशीथ सकलानी ने सर्वप्रथम सभी उपस्थित मातृशक्ति एवं सदस्यों का भारी संख्या में उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त किया तथा आज की बैठक का मुख्य उद्देश्य मंदिर निर्माण कार्य के बारे में सभी को अवगत कराया तथा यह भी अवगत कराया की सबसे पहले हमको आगे आना होगा तभी हम सभी मिलकर जल्दी से जल्दी मंदिर कार्य पूर्ण कर सकेंगे। साथ ही साथ सभी को मंदिर में लगने वाली मूर्तियों के बारे में अवगत कराया और यह अभी निर्णय लिया गया की मूर्तियां एक समान एक हाइट की होगी। जिनभी सदस्यों ने अभी तक मूर्तियां देने के लिए कहा है उनके नाम ग्रुप में अपडेट कर दिया जाएगा तथा बाकी जो भी मूर्तियां रहेंगे उन्हें जो भी डोनेट करना चाहता है अपना नाम समिति में लिखवा सकते हैं।
तत्पश्चात समिति के कोषाध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह बिष्ट ने मंदिर निर्माण में हुए लेन- देन के खर्च का ब्यूरो प्रस्तुत किया। तथा सभी से अनुरोध किया कि मंदिर निर्माण एवं समिति के विकास के लिए सभी सदस्य बढ़-चढ़कर आगे आए और अपना कॉन्ट्रिब्यूशन ज्यादा से ज्यादा अवश्य करें।

तत्पश्चात समिति के अध्यक्ष श्री कृपाल सिंह बिष्ट ने सर्वप्रथम अपने विचार रखते हुए उपस्थित समस्त मातृशक्ति एवं सभी सम्मानित सदस्यों का भारी संख्या में उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त किया और धन्यवाद दिया। और सभी को साथ ही साथ एकजुट रहने का आग्रह किया और मंदिर निर्माण के लिए बढ चढ़कर कंट्रीब्यूशन करने के लिए भी प्रेरित किया।
अंत में सभी सदस्यों में एक स्वर से मंदिर निर्माण को यथाशीघ्र पूर्ण करने के लिए सहयोग करने की इच्छा जाहिर की और कई उपस्थित सदस्यों ने अपनी सहयोग राशि बैठक में ही समिति के कोषाध्यक्ष को जमा भी किया।

आज की बैठक में श्रीमती सरिता बहुगुणा, श्रीमती लक्ष्मी बिष्ट, श्रीमती सुलेखा गौड़, श्रीमती मनीषा नाथ, श्रीमती सुनीता बर्थवाल, श्रीमती आभा भटनागर, श्रीमती राधा शर्मा, श्रीमती पायल त्यागी, श्री कमल सिंह गुसाईं, श्री जगमोहन कठैत, श्री अशोक साका घनसेला, श्री हर्षवर्धन गौड, श्री सपन कुमार ढोंडियाल, श्री कुमार सोनू सिंह, श्री निश्चल त्यागी, श्री धन सिंह राणा, श्री हरीश बर्थवाल, श्री दर्शन सिंह बिष्ट, श्री कुलदीप ओझा, श्री संदीप यादव, श्री संजय शर्मा, श्री अंकित राजपूत, श्री हरिश्चंद्र शर्मा, श्री मनोज गिलरा, श्री भारत सिंह रावत, श्री अमित मोहन उनियाल, श्री मुकुल मनोहर एवं प्रकाश पांडे आदि उपस्थित रहे।