आबादी के बीच लग रहे मोबाइल टावर को किया सील
पहाड़वासी
ऋषिकेश। नियम कानून को ताक पर रखकर अमितग्राम में आबादी के बीच लग रहे मोबाइल टावर पर मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण ने कार्रवाई की है। प्राधिकरण की टीम ने मौके पर तत्काल प्रभाव से निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए सिलिंग की कार्रवाई की।
मनसा देवी मार्ग पर स्थित अमितग्राम में एक मकान की छत पर मोबाइल टावर स्थापित किया जा रहा था। आबादी के बीच टावर को खतरे की घंटी बताते हुए क्षेत्र के जागरूक लोगों ने विरोध किया था। इसकी शिकायत एमडीडीए और स्थानीय प्रशासन से भी की गई थी। मंगलवार को मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची। मौका मुआयना कर निर्माणाधीन टावर को अवैध करार देते हुए कार्रवाई की। प्राधिकरण के सहायक अभियंता पीएन बहुगुणा ने बताया कि टावर अमितग्राम निवासी मनोज पाठक के दो मंजिला मकान की छत के ऊपर लग रहा था। नियमानुसार टावर लगाने से पहले प्रशासन और प्राधिकरण में आवेदन करना पड़ता है। अनुमति मिलने पर ही टावर लगाया जा सकता है।