पौड़ी में कार खाई में गिरने से तीन शिक्षकों की मौत

 

पौड़ी में कार खाई में गिरने से तीन शिक्षकों की मौत

पहाड़वासी

पौड़ी/देहरादून। जनपद में मंगलवार को कार खाई में गिरने से में तीन शिक्षकों की मौत हो गई है। हादसा नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुगड्डा और गुमखाल के बीच किरण खाल के पास का बताया जा रहा है। हादसे की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुँच गई है। पुलिस ने मौके पर राहत बचाव कार्य शुरु किया। मिली जानकारी के अनुसार कार में कुल पांच शिक्षक सवार थे। कार में सवार तीन शिक्षकों की मौत की सूचना है। हादसे की सूचना के बाद दुगड्डा और गुमखाल से पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और कार सवार घायल शिक्षकों को कोटद्वार के बेस चिकित्सालय में भेजा गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं शिक्षकों की मौत की खबर से परिजनों, स्कूल, गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

Website |  + posts