पेयजल आपूर्ति बाधित रहने से उठानी पड़ी परेशानी
गोपेश्वर/देहरादून,पहाड़वासी। करोड़ों रुपये से बनी अमृत गंगा पेयजल योजना लोगों के लिए सिरदर्द बनी हुई है। कई बार योजना के पाइप फटने और कचरा फंसने से पेयजल सप्लाई बाधित हो जाती है। मंगलवार को भी योजना दिनभर ठप रही जिससे लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ा।
सोमवार देर शाम को मंडल में योजना के पानी का पाइप फट गया था जिससे मंगलवार को दिनभर पानी की सप्लाई बाधित रही। स्थानीय लोगों का कहना है कि जल निगम और जल संस्थान की ओर से पेयजल सप्लाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे पेयजल की सुचारु सप्लाई नहीं हो पा रही है। पेयजल योजना पर फिल्टर की व्यवस्था भी अभी तक नहीं की गई है। इधर, जल संस्थान के ईई राजेश कुमार निर्वाल ने बताया कि मंडल में पेयजल योजना का पाइप फट गया था, जिससे पानी की सप्लाई बाधित हुई। गंगोलगांव पेयजल योजना से मंदिर मार्ग के शिशु मंदिर वार्ड और गोपेश्वर गांव के कुछ क्षेत्र में पेयजल सप्लाई होता है। शिशु मंदिर वार्ड के भगत सिंह रावत का कहना है कि उनकी पेयजल लाइन पर सप्लाई नहीं हो पा रही थी। जब लाइन को खोलकर देखा तो वहां मरा मेढक फंसा मिला। जल संस्थान के अधिकारियों से भी इसकी शिकायत की गई। लखपत सिंह नेगी और कमल किशोर डिमरी का कहना है कि लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं।