यूकेडी 23 अगस्त को करेगी विधानसभा का घेराव 

 

यूकेडी 23 अगस्त को करेगी विधानसभा का घेराव 

पहाड़वासी

देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल के संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के प्रथम दिन 23 अगस्त को उत्तराखंड क्रांति दल ’विधानसभा का मजबूती से घेराव करेगा। राज्य सरकार को विफल करार देते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार का कार्यकाल सबसे निराशाजनक रहा।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने ही संगठन के चक्र में सरकार को घुमाकर राज्य का अहित कर रही है। विफलता पर बार-बार मुख्यमंत्री बदलने से जगजाहिर हो गई है। राष्ट्रीय पार्टियों पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने उत्तराखंड के ज्वलंत मुद्दों और विषयों पर गंभीरता से उनको समाधान करने के लिए प्रयास नहीं किया। आज भी उत्तराखंड के सामने वही राज्य बनने के उद्देश्य कि वह अनसुलझे सवाल खड़े हैं।

Website | + posts