धन्याड़ी पुल के क्षतिग्रस्त पर उक्रांद ने दिया धरना
पहाड़वासी
देहरादून। भोपालपानी क्षेत्र के अंतर्गत धन्याडी पुल के क्षतिग्रस्त पर उक्रांद ने मौके पर धरना देकर आक्रोश व्यक्त किया। विदित हैं कि सन 2018 मे धन्याडी पुल का निर्माण हुआ था, निर्माण के एक वर्ष बाद पुल की एप्रोच रोड़ धंस गयी थी, जिसकी गुणवत्ता पर दल की ओर से सवाल सरकार व विभाग से किया तथा सरकार पर पुलों के निर्माण पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया बुधबार के दिन एक बार फिर यह पुल धस गया था, जिससे पुल पर वाहनों की आवजाही बंद कर दी गयी थी, लेकिन रात्रि को पुल की पूरी एप्रोच रोड़ पूरी तरह से टूट गयी।
आज दल के द्वारा धरना देते हुए मिडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने कहाँ कि एक यही पुल नहीं राज्य के सभी नव निर्मित पुल भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ चुके हो। धन्याडी पुल की एप्रोच रोड़ का गिरना स्पष्ट हैं कि विभाग से लेकर, भाजपा के नेता जो ठेकेदार बन गये हैं, साथ ही साथ 2018 के तात्कालिक मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुलमखुला कमीशन खायी हैं दल के उपाध्यक्ष सुनील ध्यानी ने कहाँ कि उत्तराखंड मे पूर्ववर्ति व वर्तमान मे जो भाजपा सरकार हैं भ्रष्टाचार के आकंठ मे डूबे हैं। उन्होंने कहाँ कि पुल के निर्माण मे हुई लापरवाही के लिए ठेकेदार से लेकर विभाग के जिम्मेदार अधिकारीयों पर कड़ी कार्यवाही करें। दल के महानगर अध्यक्ष बिजेंद्र रावत ने केवल यही नहीं बल्कि सभी पुलों के गुणवत्ता तथा तकनिकी जाँच कमेठी सरकार अविलम्ब बनाये तथा किसी भी प्रकार के लापरवाही को दल कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। इस अवसर पर धरने मे पंकज पोखरियाल, अनमोल सक्सेना, अभिषेक, अनुज चौधरी, वीर सिंह रावत आदि थे।
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino bonus.