रॉक क्लाइंबिंग एरिया प्वॉइंट पर मिला अज्ञात शव
पहाड़वासी
चमोली/देहरादून। जिले के जोशीमठ औली मोटरमार्ग पर चीड़ के घने जंगलों के बीच बर्फ के ऊपर एक अज्ञात शव मिला है। पुलिस के बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है। एसडीआरएफ ने शव का रेस्क्यू कर जोशीमठ पहुंचाया, जिसके बाद शव को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। ऐसे में पुलिस ने अब इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार औली रोड पर रॉक क्लाइंबिंग एरिया प्वॉइंट के ऊपर जंगलों में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली। चारा पत्ती लेने जंगल गई महिलाओं ने शव देखने पर इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने एसडीआरएफ को सूचना दी। एसडीआरएफ ने शव का रेस्क्यू कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस शव की शिनाख्त और छानबीन करने में जुट गई है।