उत्तराखंड पत्रकार महासंघ जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई संपन्न

उत्तराखंड पत्रकार महासंघ जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई संपन्न

देहरादून। उत्तराखंड पत्रकार महासंघ जिला कार्यकारिणी की पहली अहम बैठक देहरादून के एक निजी होटल में सम्पन्न हुई। इस बैठक में गहन चर्चा के बाद संगठन को विस्तार करने के साथ-साथ एक कार्यक्रम कैलेंडर भी जारी किया गया जिसमें महासंघ के जिला कार्यकारिणी के एक साल के कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार की गई इन कार्यक्रमों में  होली मिलन समारोह, महासंघ का स्थापना दिवस,  हरेला पर्व/ विश्व पर्यावरण दिवस, उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस आदि कार्यक्रमों को करने पर मुहर लगी।

वहीं सर्वसहमति से यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक महीने के तीसरे या चौथे रविवार को जिला कार्यकारिणी की बैठक आहूत की जाएगी जिसमें जिला कार्यकारिणी  के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को मौजूद रहने  व महासंघ को अपना योगदान देने की बात कही गई। इस बैठक में जिलाध्यक्ष कैलाश सेमवाल, महामंत्री कृपाल सिंह बिष्ट, सचिव टीना वैश्य, कोषाध्यक्ष इंद्रेश्वरी ममगाईं, उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिराड़ी, प्रचार मंत्री यशराज आनंद सहित धन सिंह बिष्ट और हेमंत शर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Website |  + posts