मुसलाधार बारिश ने बढ़ाई आम जनता की मुश्किलें, जानें पूरी खबर
पहाड़वासी
थराली चमोली । लगातार हो रही बारिश ने बढ़ाई आम जनता की मुश्किलें ,पिण्डर का बढ़ा जलस्तर तो सड़को पर गिर रहे पत्थर ।
समय से पहले मानसून के उत्तराखंड पहुंचने से बारिश शुक्रवार सुबह से ही लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है वहीं ये बारिश बड़े खतरे का भी अलार्म बजा रही है मूसलाधार बारिश से जहां थराली कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़े बड़े पत्थर गिर रहे हैं तो वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग नलगांव और थराली देवाल तिराहे पर बोल्डर और मलबा आने से बन्द है वहीं दूसरी ओर ऊपरी क्षेत्रो में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से पिण्डर नदी का भी जलस्तर बढ़ने लगा है ।
देवाल, थराली, नारायणबगड़ सहित पिण्डर नदी के किनारे रहने वाले लोगो से प्रशासन ने भी सतर्क रहने की अपील करते हुए आपदा की स्थिति में सूचना आपदा परिचालन केंद्र को देने की बात कही है ताकि कंट्रोल रूम के माध्यम से प्रशासन समय रहते आपदा जैसी स्थितियों से निपट सके । उपजिलाधिकारी थराली सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से पिण्डर नदी का जलस्तर बढ़ा है तो वहीं राहत की बात ये है कि अभी तक कहीं से भी किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नही आई है ।
उन्होंने कहा कि नदी किनारे रहने वाले लोग खुद भी सतर्क रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखने का प्रयास करें । किसी भी तरह की आपातकाल स्थिति में आपदा कंट्रोल रूम को सूचित जरूर करें ।