भव्य शहीद स्मारक का सैन्यधाम के रूप में होगा निर्माण

भव्य शहीद स्मारक का सैन्यधाम के रूप में होगा निर्माण

पहाड़वासी

अल्मोड़ा। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल योगेन्द्र कुमार (अ0प्रा0) ने बताया कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा देहरादून में प्रदेश के विभिन्न युद्वों में हुये शहीदों की याद में एक भव्य शहीद स्मारक का सैन्यधाम के रूप में निर्माण करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि इस युद्व स्मारक में सभी युद्वों में हुए शहीदों के नाम अंकित किये जायेंगे।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने सभी जनपदवासियों से अपील कि है यदि किसी के पूर्वज अथवा सगे-सम्बन्धी प्रथम एवं द्वितीय विश्व युद्व के शहीद हों और उनके पास पक्का प्रमाण हो तो उनके नाम प्रमाण पत्र सहित जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास कार्यालय, अल्मोड़ा में शीघ्र दें ताकि युद्व स्मारक में उनका नाम अंकित करवाया जा सके। उन्होंने बताया कि कार्यालय के दूरभाष न0 05962-232210 एवं 05962-230246 पर भी सम्पर्क कर सकते है।

Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *