मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश काशीपुर से गिरफ्तार
पहाड़वासी
काशीपुर। स्पेशल टास्क फोर्स (कुमाऊं) और पंजाब पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को काशीपुर से गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुयी। चारों बदमाश पंजाब से फरार होने के बाद गुलजारपुर गांव के एक फार्म हाउस में छिपे हुये थे। पुलिस ने फार्म हाउस मालिक को भी दबोच लिया। बदमाशों का एक साथी फरार हो गया। आरोपियों पर हत्या, हत्या के प्रयास समेत कई मुकदमे पंजाब में दर्ज हैं।
जानकारी के अनुसार पंजाब पुलिस को सूचना मिली कि वहां कई मामलों में वांछित चल रहे तीन कुख्यात बदमाश संदीप सिंह उर्फ भल्ला शेखू पुत्र अंगेज सिंह निवासी बठिंडा, फतेह सिंह उर्फ युवराज निवासी व अमनदीप दोनों निवासी संगरूर काशीपुर के गुलजारपुर गांव में एक फार्म हाउस में छिपे हुये हैं। सूचना पर स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच की। पुष्टि के बाद पंजाब पुलिस से एक टीम सोमवार सुबह इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र सिंह के नेतृत्व में काशीपुर पहुंच गयी।
देर शाम एसटीएफ (कुमाऊं) की सीओ पूर्णिंमा गर्ग के नेतृत्व में पंजाब पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने गुलजारपुर निवासी जगवंत सिंह के फार्म हाउस पर दबिश दी। पुलिस को देखते ही अंदर छिपे बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाब में गोलियां चलायीं। करीब आधे घंटे तक कई राउंड फायरिंग के बाद आखिर पुलिस ने तीनों बदमाशों संदीप सिंह, फतेह सिंह, अमनदीप और फार्म मालिक जगवंत सिंह को दबोच लिया। आरोपियों के पास से दो स्वचालित पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुये। वहीं, मौके से एक बदमाश फरार हो गया। पुलिस उसे तलाश रही है। पंजाब पुलिस की सूचना के बाद तीन बदमाशों और उन्हें यहां शरण देने वाले फार्म हाउस मालिक को पकड़ा गया है। इस दौरान मुठभेड़ भी हुयी। पंजाब में आरोपियों पर कई