आउटसोर्सिंग से नियुक्त किए गए सहायक अभियंताओं की व्यवस्था का विरोध किया
पहाड़वासी
देहरादून। उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ उत्तराखंड जल संस्थान की गढ़वाल मंडल शाखा का अधिवेशन सद्भावना भवन यमुना कॉलोनी में हुआ। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय महासंघ महासचिव अजय बेलवाल, उपाध्यक्ष प्रशांत सेमवाल व संचालन जयपाल चैहान ने किया।
बैठक में संघ के प्रांतीय महासचिव एपी सिंह, संरक्षक विनोद पांडेय, मसूरी जल संस्थान ईई केसी पैन्यूली मौजूद रहे। अधिवेशन में अध्यक्ष पद पर यशवंत सिंह रावत, सचिव कृष्णकांत, उपाध्यक्ष अशोक सिंह, मीडिया प्रभारी अनिरुद्ध भंडारी निर्वाचित हुए। वक्ताओं ने जल संस्थान में आउटसोर्सिंग से नियुक्त किए गए सहायक अभियंताओं की व्यवस्था का पुरजोर विरोध किया। सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि अपारदर्शी व्यवस्था को वापस न लेने पर किसी भी आंदोलन की स्थिति के लिए जल संस्थान प्रबंधन जिम्मेदार होगा।