उत्तराखंड की बेटी स्नेहा राणा ने इंग्लैंड में किया नाम रोशन

स्नेहा राणा ने इंग्लैंड में किया उत्तराखंड का नाम रोशन

पहाड़वासी

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की क्रिकेटर स्नेहा राणा ने गजब कर दिया है। ये बात तो आप जानते ही होंगे कि भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच ब्रिस्टल में टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने 8 विकेट खोकर 326 रन बनाये हैं। भारत की टीम की तरफ से देहरादून की स्नैहा राणा ने शानदार बॉलिंग की है। डेब्यू मैच में स्नेहा राणा ने 39 ओवर में 131 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। 39 ओवरों में उन्होंने 4 मेडन ओवर भी डाले।

स्नेहा ने पहले टॉमी बिउमोंट को चलता किया। इसके बाद उन्होंने एमी जोनेस को LBW आउट किया और इसके बाद जॉर्जया एलविस को पैवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद उन्होंने अन्या श्रुब्सले को क्लीन बोल्ड किया। स्नेहा के पिता का दो महीने पहले निधन हो गया था। इस पारी की सफलता को उन्होंने अपने पिता को समर्पित किया। उनके लिए टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन करना एक भावनात्मक क्षण था।

उन्होंने अब तक जो कुछ भी किया है और आगे जो भी करेंगी, सब पिता को समर्पित होगा। स्नेहा का कहना है कि यहां पिच जल्दी धीमी हो गई थी इससे स्पिनरों को मदद मिली। आपको बता दें कि स्नेहा देहरादून के सिनौला गांव की रहने वाली हैं। वो साधारण परिवार में पली-बढ़ी हैं। स्नेहा की माता गृहिणी हैं, जबकि पिता भगवान सिंह राणा अब इस दुनिया में नहीं है। पिता के निधन के बाद स्नेहा ने इंग्लैंड दौरे पर जाने का फैसला लिया। अब 3 विकेट लेकर उन्होंने ये सफलता पिता को समर्पित की है।

Website |  + posts

2 thoughts on “उत्तराखंड की बेटी स्नेहा राणा ने इंग्लैंड में किया नाम रोशन

  1. I fel tthat iss amoing the succh a lott vitall info foor me.

    And i’m glad reading yokur article. However wannba rremark onn ffew ckmmon issues, Thee web sife taate
    is great, thee articles is truly nice : D. Excellpent activity, cheers

  2. Helo i am kavin, itss my first occcasion too commenting anyplace,
    when i rea thius artile i thught i ccould allso make commebt duue
    too tis good article.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *