उत्तराखंड पत्रकार महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल ने अपर निदेशक डॉक्टरअनिल चंदोला जी को ज्ञापन सौंपा।

 

उत्तराखंड पत्रकार महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल ने अपर निदेशक डॉक्टरअनिल चंदोला जी को ज्ञापन सौंपा।

पहाड़वासी

देहरादून। उत्तराखंड पत्रकार महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष श्री राजीव मैथ्यू के नेतृत्व में अपर निदेशक डॉक्टर अनिल चंदोला से मिलकर उन्हें अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

डॉक्टर अनिल चंदोला ने सभी मांगों को ध्यानपूर्वक पढ़ा व सभी पर अति शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

एक मांग पत्रकारों के हित में पत्रकार मान्यता मीटिंग को लेकर उन्होंने कहा बहुत ही जल्द जून में मीटिंग कराई जाएगी। अन्य मांगों पर भी शीघ्र कार्यवाही करने काआश्वासन दिया।

प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष राजीव मैथ्यू के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बीना उपाध्याय, जिला महासचिव श्री राकेश शर्मा , जिला उपाध्यक्ष श्री राकेश कुमार भट्ट, जिला संगठन मंत्री श्री कृपाल सिंह बिष्ट, जिला सांस्कृतिक सचिव श्रीमती इंदु ममगांई, विनोद ममगांई, शिवम भट्ट उपस्थित रहे।

उत्तराखंड पत्रकार महासंघ कि पांच सूत्रीय मांग निम्न हैं।

1. पत्रकार मान्यता समिति की होने वाली बैठक काफी लंबे समय से लंबित चल रही है जिस कारण राज्य के पत्रकार, “पत्रकार मान्यता” से वंचित हैं। 

2. राज्य में स्थानीय समाचार पत्र पत्रिकाओं को एक समान रूप से विज्ञापन जारी करें।

3.  लंबित प्रक्रिया से गुजर रहे पत्रकारों के पेंशन मामले जल्द निपटाये।

4. सूचीबद्ध समाचार पत्रों के पासवर्ड व यूजर आई.डी. समाचार पत्र प्रतिनिधियों को तत्काल उपलब्ध कराएं।

5.पोर्टलों के सूचीबद्ध किए जाने की प्रक्रिया को जल्द शुरू किया जाये।

 

Website |  + posts