कलम सिंह बिष्ट ने 50 किलोमीटर की दौड़ प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान हासिल कर किया देश और प्रदेश के साथ-साथ अपने क्षेत्र का नाम रोशन
पहाड़वासी
देहरादून। अल्ट्रावारियर ग्रुप लखनऊ द्वारा नैनीताल में 22 मई 2022 को 50, 30 एवं 10 किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें देश के सभी राज्यों के साथ-साथ विदेश से बांग्लादेश व फ्रांस के खिलाड़ियों ने भी प्रतिभाग किया।
इस दौड़ प्रतियोगिता में उत्तराखंड के लाल 43 वर्षीय पहाड़ी रनर एवं एडवेंचर के नाम से जाने-जाने वाले चमोली जिले के देवाल विकासखंड के सुदूरवर्ती गांव मुंदोली निवासी कलम सिंह बिष्ट ने प्रथम स्थान हासिल कर खिताब अपने नाम किया इतना ही नहीं पिछले 3 वर्षों से बिष्ट ने लगातार इस खिताब पर अपना कब जमाया हुआ है।
पहाड़ी रनर एवं एडवेंचर बिष्ट अब आने वाले समय में ऐसे प्रतिभावान नव युवक एवं युवतियों की तलाश में हैं ताकि इन नवयुवकों एवं युवतियों को सही दिशा सही प्रशिक्षण दिया जा सके और आने वाले समय में विश्व स्तर पर खेल में अच्छा प्रदर्शन करके देश और प्रदेश के साथ-साथ अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें। प्रतिभावान इच्छुक नव युवक एवं युवतियों इस मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं-9639263202