नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर करंट फैलने से 16 लोगों की मौत के प्रति शोक व्यक्त किया:बिष्ट

 

नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर करंट फैलने से 16 लोगों की मौत के प्रति शोक व्यक्त किया:बिष्ट

देहरादून,पहाड़वासी। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं अधिवक्ता श्री हयात सिंह बिष्ट ने जनपद चमोली में अलकनंदा नदी के तट पर नमामि गंगे परियोजना में करंट लगने से दर्दनाक हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 11 लोग बुरी तरह झुलस गए है, श्री हयात सिंह बिष्ट ने मारे गये लोगों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है। उन्होंनें कहा कि इस दुर्घटना में 16 लोग मारे गये हैं उनके परिजनों के लिए यह असहनीय दुःख है  उन्होंने इस हादसे मे मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की।

श्री हयात सिंह बिष्ट ने सरकार से इस दर्दनाक हादसे की निष्पक्ष जाँच करने एवं उनके परिजनों को उचित मुआवजा देने की माँग करते हुए कहा कि आज कॉंग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता उनके परिजनो के साथ खड़ा है यह जो हादसा हुआ है इसको रोकने के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं जिसका खामियाजा लोगो को अपनी जान देकर उठाना पड़ा हम सब कांग्रेसजन उनके परिजनों के साथ इस दुःख की घडी में बराबर के सहभागी है।

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *