कांग्रेस महासचिव हरीश रावत जयंत चौधरी के आवास पर गए
-दिवंगत किसान नेता अजित सिंह को की श्रद्धांजलि अर्पित
पहाड़वासी
देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत राष्ट्रीय लोक दल के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत किसान नेता चौधरी अजीत सिंह के आवास पर गए और उनके पुत्र व लोकदल के अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह से मिलकर उनके पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया।
यह जानकारी देते हुए कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि स्वर्गीय चौधरी अजित सिंह कि पिछले दिनों कोरोना से मृत्यु हो गई थी व हरीश रावत कोरोना से घिर गए थे इसलिए आज अफसोस जताने श्री जयंत चौधरी के आवास पर गए और किसान नेता के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की मैं दिवंगत किसान नेता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।