आरोपी विधायक की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग
पहाड़वासी
देहरादून। महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने सरकार पर दुष्कर्म आरोपी विधायक को बचाने की कोशिश का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि एक तरफ भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है वहीं दूसरी ओर बेटियों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसे में भाजपा की कथनी और करनी की पोल खुल रही है।
कहा कि हरिद्वार विधायक ने समाज को शर्मसार किया है। साथ में भाजपा सरकार आरोपी विधायक को बचाने का काम कर रही है। उन्होंने सीएम को ज्ञापन भेजकर आरोपी विधायक की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।