तेजस्वनी चैरिटेबल ट्रस्ट, हर्षल फाउंडेशन और आस्क संस्था ने लगाई छबील
ये हमारा सौभाग्य है कि हमे बाबा जी ने इस सेवा का अवसर दिया :प्रिया गुलाटी
पहाड़वासी
देहरादून। तेजस्वनी चैरिटेबल ट्रस्ट, हर्षल फाउंडेशन की ओर से अनुराग चैक पर छबील लगा कर शर्बत की सेवा की गई। गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी पर्व एवं संक्रांति के अवसर पर अनुराग चैक पर छबील की सेवा की गई। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के हेड ग्रंथी भाई शमशेर सिंह ने सभी के भले की अरदास की एवं मिष्ठान तथा शीतल जल की सेवा आरम्भ की।
इस मौके पर तेजस्वनी चैरिटेबल ट्रस्ट की फाउंडर प्रिया गुलाटी ने कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि हमे बाबा जी ने इस सेवा का अवसर दिया। पिछले कई सालों से हम छबील सेवा करते आ रहे है और आगे भी ईश्वर ने चाहा तो निरंतर चलती रहेगी। इस मौके पर हर्षल फाउंडेशन की अध्यक्ष रमा गोयल ने कहा कि उनकी संस्था निरंतर इस तरह के आयोजन करती रहती है और निकट भविष्य में भी इसी तरह के प्रयास जारी रहेंगे।
इस अवसर पर अरदास समाज कल्याण संस्था के बच्चों ने सभी को शर्बत पिलाने से ले कर अन्य व्यवस्थाओं में सहयोग किया। छबील आयोजन में लगे सभी लोगों के लिए गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की ओर से लंगर की सेवा भी की गई। इस मौके पर विपिन खन्ना, पूजा सुब्बा, तेजस्वनी चैप्टर हेड देहरादून, त्रिशला मालिक, अंजना साहनी, अमिता गोयल, अंकित गुप्ता, रमनप्रीत कौर, सुनीता जैन, अवनीत कौर, सेवा सिंह मठारू, प्रियंका जैना, अंजू बारी आदि मौजूद थे।