14वीं गढ़वाल राइफल्स के पूर्व सैनिकों ने बड़े  हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया 49वां स्थापना दिवस

14वीं गढ़वाल राइफल्स के पूर्व सैनिकों ने बड़े  हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया 49वां स्थापना दिवस

 देहरादून। 14वीं बटालियन के पूर्व सैनिकों ने बालावाला स्थित मिलन वेडिंग पॉइंट में अपनी बटालियन का 49वां स्थापना दिवस बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया। सबसे पहले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  सैनिक कल्याण मंत्री श्री गणेश जोशी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तदोपरांत सैनिक कल्याण मंत्री ने वीर नारियों एवं वीरता पदक प्राप्त पूर्व सैनिकों को पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं सोल ओढ़ा कर सम्मानित किया।

तदोपरांत सैनिक कल्याण मंत्री ने बटालियन के स्थापना दिवस की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 14वीं बटालियन गढ़वाल राइफल्स में उनको सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ था उन्होंने कहा आज वह जहां पर भी हैं उसके पीछे उनकी सैनिक पृष्ठभूमि है उन्होंने अपने बटालियन में बिताए पलों को भी याद किया उन्होंने यह भी कहा कि गढ़वाल राइफल्स वीरता की मिसाल है इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यह वीरों की एवं राष्ट्रभक्तों की भूमि है। उन्होंने कहा कि देश की सेवा का लगभग 17 प्रतिशत सैनिकों की पूर्ति उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य करता हुआ आया है। और हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का सैनिकों के प्रति विशेष लगाव है। वन रैंक वन पेंशन जैसे पूर्व सैनिकों की वर्षों से चली आ रही मांग को मोदी सरकार ने पूरा किया। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर पूर्व सैनिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए जनपद स्तर  पर एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है। शहीदों के परिवारों के एक सदस्य को नौकरी देने का काम भी राज्य सरकार कर रही है। सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि सैनिकों के सम्मान के लिए उत्तराखंड में सैन्य धाम का निर्माण किया जा रहा है। जिसे शीघ्र ही लोकार्पण किया जाएगा वह पूरी सिदत के साथ इस काम में लगे हुए हैं यह सैन्य  धाम देश की सेवा की शौर्य और गौरवशाली इतिहास को सजाने वाला स्थान होगा।

इस अवसर पर सम्मानित हुए वीरता पदक विजेताओं में सूबेदार मेजर कुंवर सिंह भंडारी, वीर चक्र (सेवानिवृत्ति), सूबेदार मेजर सतेंद्र सिंह नेगी, सेना मेडल (सेवानिवृत्ति), सूबेदार विनोद सिंह,सेना मेडल (सेवानिवृत्ति), तथा वीर नारियों में श्रीमती मीना देवी, श्रीमती लक्ष्मी तोमर, श्रीमती कलावती देवी बिष्ट, श्रीमती शांति देवी असवाल, श्रीमती सरिता देवी डेनियाल, श्रीमती सुलोचना सुंदरियाल, श्रीमती गुड्डी देवी आदि शामिल रहे। इस अवसर पर 14वीं गढ़वाल राइफल्स के पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष कैप्टन उमादत जोशी, कैप्टन धनीराम नैनवाल, कैप्टन गुलाब सिंह, कैप्टन अवतार सिंह नेगी, कैप्टन बलबीर सिंह नेगी, सूबेदार सोहन सिंह, सूबेदार रमेश चंद्र, सूबेदार हुमन सिंह, कैप्टन हिम्मत सिंह, निर्वतमान पार्षद नरेंद्र सिंह बिष्ट, कैप्टन शेखर सिंह बुटोला, कैप्टन नरेंद्र सिंह बिष्ट, कैप्टन त्रिलोक सिंह, कैप्टन नरेंद्र सिंह चौधरी, सूबेदार सुमन सिंह सजवान, सूबेदार बलबीर सिंह, कैप्टन दिनेश सिंह, कैप्टन धर्मेंद्र सिंह, कैप्टन सतीश चंद्र, सूबेदार लक्ष्मण सिंह, हवलदार पीतांबर दत्त, हवलदार महाराज सिंह, पहाड़वासी के संपादक कृपाल सिंह बिष्ट तथा कार्यक्रम का संचालन कर रहे कैप्टन रघुवीर सिंह, कैप्टन डीपी बलूनी आदि उपस्थित रहे।

Website | + posts