लोकपर्व घी सक्रांति पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने कार्यकर्ताओं को प्रसाद वितरित किया
पहाड़वासी
देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने उत्तराखंड के लोक पर्व घी सक्रांति पर कार्यकर्ताओं को अपने निवास स्थान पर प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने घी सक्रांति के पर्व की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजकुमार, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता व पूर्व राज्यमंत्री मनीष कुमार नागपाल, कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ आरपी रतूड़ी, प्रदेश प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी, गोदावरी थापली, अर्जुन सोनकर, राकेश नेगी, सत्येंद्र पवार अध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ, किरण बाल्मीकि, अभय दीपक, मोहन कुमार काला, अरुणा कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।