गणेश गोदियाल  ने किया सुनीता रावत के पक्ष में रोड शो, लोगों से मांगा वोट पूर्व विधायक डॉ0जीतराम भी रहे मौजूद

-कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदीयाल ने थराली में पार्टी प्रत्याशी सुनीता रावत के पक्ष में रोड शो किया और लोगों से सुनीता रावत के लिए वोट मांगे।

देहरादून। शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता रावत के प्रचार के लिए कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल थराली पहुंचे, जहां थराली तिराहे पर कांग्रेस जनों ने उनका जोरदार स्वागत किया। रोड़ शो थराली के मुख्य बाजारों से होते हुए केदारबगड पहुंचा,जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

गणेश गोदियाल ने बीजेपी सरकार पर घोटाले की सरकार कहते हुए आरोप लगाया कि  सरकार खनन और शराब जैसे माफिया के चुगल में फंसी है।

उन्होंने स्थानीय विधायक को भी खनन एवं शराब माफियाओं के साथ गठजोड़ करने का आरोप लगाया इस दौरान थराली के पूर्व विधायक पूर्व विधायक डा0जीत राम ने भी कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके द्वारा अपने विधायक के कार्यकाल के दौरान जो कार्य किए गए थे वह रुके पड़े हैं । और उन कार्यों को फिर से करने के लिए सुनीता रावत को नगर पंचायत थराली का अध्यक्ष बनना जरूरी है। ताकि विकास के कार्य पुनः किया जा सके उन्होंने थराली के विकास का अवरोध भाजपा सरकार को बताया और पूर्व के दो विधायकों पर भ्रष्टाचार में संयुक्त होने के आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान विधायक खनन के कार्यों में लगे हुए हैं और विकास से उनका कोई लेना देना नहीं है उन्होंने मुख्यमंत्री धामी को मामू की संज्ञा देते हुए कहा कि पहाड़ में मामू उन्हें की संज्ञा उन्हें दी जाती है जो कहते बहुत है लेकिन करते कुछ नहीं है उन्होंने कहा कि इस बार परिवर्तन की लहर है और इसी परिवर्तन की लहर की शुरुआत थराली नगर पंचायत से होते हुए उन्हें दिख रही है उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी अध्यक्ष पद हेतु सुनीता रावत और पार्षद पद पर कांग्रेस पार्टी द्वारा नामित उम्मीदवारों को विजयी बनाने की अपील की इस दौरान उनके साथ थराली नगर पंचायत में कांग्रेस के चुनाव प्रभारी डीडी कुनियाल ।महेश शंकर त्रिकोटी सदीप पटवाल दीपा पटवाल प्रीतम सिंह रावत सुरपाल सिंह रावत  ,विनोद सिंह रावत; प्रेम बुटोला ,संदीप रावत, गोदांबरी देवी  ,शौर्य प्रताप सिंह कुंवर सिंह  अब्बल गुसाई  गजेंद्र रावत  दीपा बिष्ट  कुंवारी देवी, सभी वार्डो के कांग्रेस के प्रत्याशी सहित सैकडो कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Website |  + posts