आंदोलनकारियों की समस्याओं का समाधान न हुआ तो 23 अगस्त को सत्याग्रह करेंगे धीरेंद्र प्रताप
पहाड़वासी
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप ने आज मुख्यमंत्री द्वारा राज्य अधिकारियों से बातचीत की पहल का स्वागत किया है परंतु साथ ही कहा है कि यदि 2 सप्ताह के अंदर इस बातचीत का कोई निर्णय नहीं निकला तो वह आगामी विधानसभा सत्र के पहले दिन 23 अगस्त को विधानसभा के सम्मुख सत्याग्रह करेंगे।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि पिछले साडे 4 साल से ज्यादा समय के कार्यकाल में तीनों मुख्यमंत्रियों ने आंदोलनकारियों से किसी तरह की बातचीत की पहल नहीं की है और दिल्ली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बातचीत के बावजूद भी सरकार ने कोई पहल करना उचित नहीं समझा था और यही कारण है कि आंदोलनकारियों को पहले 18 जुलाई को राजभवन का घेराव करना पड़ा और कल 8 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास पर दस्तक देनी पड़ी। प्रताप ने कहा कि उम्मीद है आज की बातचीत के सार्थक नतीजे निकलेंगे। धीरेंद्र प्रताप ने चेतावनी दी आंदोलनकारियों को लॉलीपॉप देने से कुछ नहीं होगा हमें आंदोलनकारियों की समस्याओं का समाधान चाहिए और यदि उनका समाधान नहीं निकलता तो गांधीवादी सत्याग्रह का रास्ता हम फिर अपनाएंगे।