थराली: इस महत्वपूर्ण मार्ग के सुधारीकरण एवं हाॅडमिक्स किए जाने के लिए प्रदेश के पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज आगे आए
पहाड़वासी
थराली-देवाल-मंदोली-लोहाजंग-वांण मोटर सड़क का हाॅडमिक्स किए जाने की पैरवी के लिए प्रदेश के पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज आगे आए हैं। उन्होंने इस संबंध में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को भेजे एक पत्र पर केंद्रीय सड़क मंत्री ने आवश्यक कार्रवाई के लिए अधिकारियों को लिखा हैं।
दरअसल पिछले एक दशक से थराली-देवाल-लोहाजंग-वांण मोटर सड़क जिसे नंदा देवी राजजात यात्रा मार्ग के नाम से भी जाना जाता हैं। पिछले वर्ष ही इस मोटर सड़क में बढ़ते यातायात को देखते हुए सरकार के द्वारा इसे जिला रोड़ से हटाकर राज्य सड़क के रूप में घोषित कर दिया हैं।
जिस पर गत महीने महाराज ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को एक पत्र भेज कर केंद्रीय योजना से इस सड़क का सुधारीकरण एवं हाॅडमिक्स किए जाने के लिए आवश्यक कार्रवाई के लिए एक पत्र लिखा था। जिस पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने महाराज को इसी महीने की 2 तारीख को लिखे एक पत्र के द्वारा बताया हैं कि इस संबंध में केंद्रीय सड़क विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए लिखा गया हैं।
Really good work bhaiya….keep the flag high
thanks
Ok thanks little one