भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक संम्पन्न हुई - Pahadvasi

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक संम्पन्न हुई

 

बैठक की अध्यक्षता करते हुए मदन कौशिक ने सभी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की

पहाड़वासी

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यकारिणी के बैठक से पूर्व वर्चुअल योजना बैठक संम्पन्न हुई। बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर  विस्तृत चर्चा के बाद उनको अंतिम रूप दिया गया और निर्णय लिया गया कि 19 जून को प्रदेश की वर्चुअल कार्य समिति संपन्न की जाएगी।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए मदन कौशिक ने सभी पदाधिकारियों को सेवा ही संगठन कार्यक्रम में के तहत कार्यकर्ताओं द्वारा किये अच्छे  कार्य के लिए सराहना करते हुए आगे सेवा के कार्यों के साथ मिशन 2022 में जुटने के लिए भी आह्वान किया और संगठन के कार्यों को भी गति देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सेवा ही संगठन के तहत जिस प्रकार महिला मोर्चा और युवा मोर्चा ने ब्लड डोनेशन का कार्यक्रम किया और जो उनको लक्ष्य दिया गया था उन्होंने  उससे आगे बढ़कर सहयोग किया है इस कार्य से  युवा मोर्चा व महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने उत्तम उदाहरण प्रस्तुत किया है। श्री कौशिक ने कहा की अन्य दल सिर्फ इस बात की योजनाएं बनाते रहे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ किस तरह दुष्प्रचार किया जाए विपक्ष केवल धरने प्रदर्शन, बयानबाजी व टूलकिट आदि के प्रयोग में व्यस्त रहा, लेकिन भाजपा कार्यकर्ता  देश व प्रदेश में सेवा के कार्य कर लोगो के जीवन बचाने का कार्य करते रहे हैं।

श्री कौशिक ने कहा की सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत भाजपा के सभी कार्यकर्ता लगातार उन परिवारों के संपर्क में है जो कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं और उन्हें राहत पहुंचाने का कार्य कर रहे है। विपक्ष के पास आज एक भी सेवा का कार्य बताने के लिए नहीं है और वह केवल विरोध के नाम पर विरोध कर रहा है।
प्रदेश महामंत्री संगठन अजय ने बताया कि प्रदेश और जिले में कार्य योजनाएं तय की गई है और 19 तारीख को वर्चुअल कार्यसमिति संपन्न होगी। जिसके चार सत्र सुनिश्चित किए गए हैं और उनका समय भी  तय किया गया है। अजय ने बताया कि आगामी चुनाव को लेकर सेवा ही संगठन के तहत बैठके होगी और  कोरोना के नियमों का पालन किया जाएगा।

1 जुलाई से 10 जुलाई तक वर्चुअल जिला कार्यसमितियों की बैठके व  जुलाई 10 से 20 जुलाई तक मंडल कार्यसमिति प्रत्यक्ष रूप से संपन्न होगी उसके पश्चात 20 जुलाई को प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया जाएगा। 20 जुलाई को राष्ट्रीय प्रशिक्षण वर्ग, प्रत्येक मंगलवार को मंडल का  प्रशिक्षण वर्ग, हर शुक्रवार को जिले का प्रशिक्षण वर्ग होगा। यह सब कार्यक्रम 10 बजे संपन्न होंगे और इन कार्यक्रमों में प्रदेश के  पदाधिकारी, सांसद, मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों शामिल किया जाएगा। प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग में प्रदेश के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

जिले में प्रदेश महामंत्री से लेकर प्रकोष्ठ के पदाधिकारी रहेंगे। मंडल में जिलाध्यक्ष जिला महामंत्री उपस्थित रहेंगे। श्री अजेय ने बताया कि प्रशिक्षण में 6 सत्रों में 6 विषयों पर चर्चा होगी। प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जिम्मेदारी प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र भंडारी की देख रेख में व इस कार्यक्रम का सयोंजक ज्योति प्रसाद गैरोला व सह सयोंजक कुंदन परिहार को बनाया गया है। वहीं कोविड-19 कार्यकाल में चुनौतीपूर्ण प्रबंधन व सेवा कार्य विषय पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्धबोधन के प्रस्तुतिकरण की जिम्मेदारी के लिए राज्यसभा सांसद नरेश बंसल प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवी

Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *