मसूरी विधानसभा क्षेत्र की पेयजल योजनाओं को लेकर मंत्री गणेश जोशी ने ली समीक्षा बैठक  - Pahadvasi

मसूरी विधानसभा क्षेत्र की पेयजल योजनाओं को लेकर मंत्री गणेश जोशी ने ली समीक्षा बैठक 

 

मसूरी विधानसभा क्षेत्र की पेयजल योजनाओं को लेकर मंत्री गणेश जोशी ने ली समीक्षा बैठक 

पहाड़वासी

देहरादून। प्रदेश के सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास मंत्री गणेश जोशी द्वारा अपने विधान सभा कक्ष में मसूरी विधान सभा क्षेत्र में पेयजल से सम्बन्धित समीक्षा बैठक पेयजल निगम तथा जल संस्थान के अधिकारियों के साथ आयोजित की गई।

मंत्री द्वारा विभागीय अधिकारियों से मसूरी विधान सभा क्षेत्र में पेयजल एवं सीवरेज से सम्बन्धित  हो रहे कार्याे की प्रगति की जानकारी ली। मंत्री द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि यमुना नदी से मसूरी को पानी देने वाली योजना जो कि राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी द्वारा 144 करोड की धनराशि स्वीकृत कराई गई थी, पर कार्य बहुत धीमी से चल रहा है, इस योजना के कार्याे पर तत्काल प्रभाव से तेजी लाने के निर्देश दिये गये।

मंत्री द्वारा दून विहार, अनारवाला, गोविन्दनगर, धूरन गगोत्री विहार पेयजल योजनाओं पर भी सम्बन्धित अधिकारी से कार्य प्रगति के सम्बन्ध मे चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त सीवरेज योजना के अन्तर्गत दून विहार में टैंक ना बनने तथा सालावाला पम्पिंग हाउस बनाने तथा गढीकैण्ट में ओरल टैंक के कार्य में तेजी लाने तथा कालीदास रोड में सीवरलाईन ओवरफ्लो के लिए लगभग स्वीकृत 144 करोड की योजना के सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों के साथ विस्तृत रूप से चर्चा की गई। मंत्री द्वारा उक्त कार्याे में तेजी लाये जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

गल्जवाडी पेयजल योजना, विलासपुर काण्डली पेयजल योजना, बिष्ट गॉव सोलर पम्पिंग पेयजल योजना, जमनीवाला पेयजल योजना की जानकारी लेते हुए उक्त योजनाओं को समय से पूरा करने हेतु भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया। ताकि क्षेत्रीय जनता को इन योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। इस अवसर पर बैठक में के0 के0 रस्तोगी मु.अ. पेयजल निगम, सुभाष चन्द्र अधीक्षण अभियन्ता, संदीप कश्यप अधिशासी अभियन्ता, हेम चन्द्र जोशी अधिशासी अभियन्ता, जितेन्द्र सिंह देव अधिशासी अभियन्ता पेयजल निगम सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Website | + posts