गंगा में समाया यात्री वाहन, तीन शव बरामद, तीन लापता
देहरादून,पहाड़वासी। सोनप्रयाग से ऋषिकेश आ रही एक मैक्स (यूके 02 टीए 0763) मालाकुंठी के पास अनियंत्रित होकर गंगा में समा गई। घटना तब हुई जब पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर नीचे गिरा और वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद वाहन खाई में गिर गया।वाहन में चालक सहित 11 व्यक्ति सवार थे। खाई से पांच यात्रियों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। छह यात्री लापता हुए। जिनमें से एसडीआरएफ की टीम में शामिल डीप डाइवर ने गंगा से तीन शव बरामद किए हैं। इनकी पहचान की कोशिश की जा रही है।
सभी लोग केदारनाथ यात्रा से वापस लौट रहे थे और अलग-अलग प्रांत के रहने वाले हैं। मौके पर एसडीआरएफ टीम व थाना मुनिकीरेती पुलिस टीम द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।रविवार की सुबह करीब तीन बजे चैकी ब्यासी,थाना मुनिकीरेती पर सूचना मिली कि एक मैक्स उत्तराखंड नंबर की जो सोनप्रयाग से ऋषिकेश आ रही थी, गहरी खाई में गिरने के बाद गंगा में समा गई है।
मालाकुंठी पुल से होटल आनंद काशी के बीच मुख्य मार्ग पर यह दुर्घटना हुई। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती रितेश शाह के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंचा। मदद के लिए एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया। खाई से रेस्क्यू कर पांच यात्रियों को निकाला गया।
इन यात्रियों में बिजेंदर 46 वर्ष पुत्र जगदीश पांडे निवासी बदरपुर दिल्ली, आकाश 22 वर्ष पुत्र तेज सिंह, प्रदीप कुमार 27 वर्ष पुत्र महेंद्र सिंह,निवासी शाहपुर पंजाब, रोशन कुमार 25 वर्ष पुत्र सुबोध निवासी नालंदा बिहार, कल्याणी (25 वर्ष) पत्नी रवि राय निवासी गांव बोदम, राजम, मंडलम, विजय नगर, हैदराबाद आंध्र प्रदेश शामिल हैं। घायलों को राजकीय चिकित्सालय भेजा गया। जहां से प्रदीप और आकाश को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। अन्य तीन लोग को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। जहां इनकी हालत स्थिर है।
I love examining and I think this website got some truly useful stuff on it! .
I will immediately seize your rss feed as I can’t to find your e-mail subscription hyperlink or e-newsletter service. Do you have any? Kindly allow me recognize in order that I may just subscribe. Thanks.
I just could not depart your site before suggesting that I actually enjoyed the standard info an individual supply to your visitors? Is going to be again continuously in order to check up on new posts.
You can certainly see your skills in the work you write. The world hopes for more passionate writers like you who are not afraid to say how they believe. Always follow your heart.