प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती भारती एवं प्रांतीय महामंत्री श्रीमती एल्विना ने उत्तराखंड नर्सेज सर्विसेज एसोसिएशन के बैनर तले सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली।

देहरादून। उत्तराखंड नर्सेज सर्विसेज एसोसिएशन के बैनर तले प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती भारती एवं प्रांतीय महामंत्री श्रीमती एल्विना के नेतृत्व में तहसील चौक पर एक सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई।

सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली में समस्त जनता को जागरूक किया गया। जिसमे एसोसिएशन ओर से अपील की गई कि तेज रफ्तार से वाहन ना चलाएं तथा बाइक पर तीन सवारी के साथ सफर न करें। नशा करके गाड़ी ना चलाएं, दुपहियां चलाते समय हेलमेट का प्रयोग आवश्यक रूप से करें। 18 साल से कम उम्र के बच्चों को गाड़ी चलाने के लिए ना दें तथा यातायात के नियमों का पालन आवश्यक रूप से करें। रैली में उत्तराखंड नर्स सर्विसेज एसोसिएशन की समस्त नर्सिंग अधिकारियों ने प्रतिभा किया इस अवसर पर नर्सिंग एसोसिएशन की वरिष्ठ संरक्षक श्रीमती लक्ष्मी पुनेठा, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी ज़ख्मोला, श्रीमती विद्या चौबे श्रीमती प्रिया श्रीमती रेहाना , श्रीमती वीर कौर श्रीमती रश्मि श्रीमती अंजलि श्री पुरुषोत्तम त्यागी, रेखा गौर एवं अन्य नर्सिंग अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Website |  + posts