हरिद्वार में साप्ताहिक बंदी के दिन होगा सैनिटाइजेशन
पहाड़वासी
हरिद्वार। हरिद्वार जिलाधिकारी सी रवि शंकर ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कमजोर पड़ने पर छह दिन बाजार खोलने की छूट देने के साथ ही बाजारों की साप्ताहिक बंदी के दिन भी तय दिए हैं। बंदी के दिन बाजारों को सैनेटाइज किया जाएगा।
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप के चलते 28 अप्रैल से कोविड कर्फ्यू लागू कर दिया गया था। इससे बाजार पूरे सप्ताह ही बंद किए गए थे। धीरे-धीरे संक्रमण कम होने पर शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने बाजार खोलने में छूट देनी शुरू की थी। अब जिला प्रशासन ने छह दिन तक बाजार खोलने के आदेश कर दिए।
जिलाधिकारी ने बाजारों की साप्ताहिक बंदी भी अनिवार्य कर दी है। जिसमें शंकर आश्रम चैराहा से रानीपुर मोड़ व मुख्य पोस्ट ऑफिस हरिद्वार तक और बहादराबाद का समस्त बाजार शनिवार को बंद रहेगा। मुख्य पोस्ट ऑफिस से आगे से खड़खड़ी, भीमगोड़ा, भूपतवाला, शंकर आश्रम चैराहा से ज्वालापुर, कनखल, जगजीतपुर के आसपास, रुड़की नगर निगम और रुड़की कैंट, नगर पंचायत पिरान कलियर का समस्त बाजार बुधवार को बंद रहेगा।
गुरुवार को भगत सिंह चैक से बीएचईएल, शिवालिकनगर पालिका, नवोदय नगर, रोशनाबाद, नगर पंचायत लंढौरा समस्त बाजार में साप्ताहिक बंदी रहेगी। सोमवार को नगर पंचायत झबरेड़ा, नगर पालिका मंगलौर, लक्सर तहसील क्षेत्र, नगर पंचायत भगवानपुर के सभी बाजार बंद रहेंगे। साप्ताहिक बंदी के दिन दवा की दुकानें, फल, सब्जी, मिठाई की दुकानें, पेट्रोल पंप, आटा चक्की, गैस एजेंसियां, डेरी, मछली, मीट की दुकानें और होम डिलीवरी की सेवाएं सुबह आठ बजे से शाम सात बजे तक संचालित हो सकेंगी। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त हेयर कटिंग सेलून, बारबर शॉप के लिए साप्ताहिक बंदी का दिन मंगलवार तय कर दिया है। ऑटो मोबाइल वर्कशॉप एवं ऑटो मोबाइल शोरूम शनिवार को बंद रखे जाएंगे। मॉर्निंग वॉक पर जाने वालों के लिए साप्ताहिक बंदी का प्रतिबंध लागू नहीं होगा।
Hey! Do you know if they make any plugins to assist with Search Engine Optimization? I’m trying to
get my site to rank for some targeted keywords but I’m not seeing very good gains.
If you know of any please share. Thanks! You can read similar blog here:
Eco product