10वीं के सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट आने पर शिवम बिष्ट ने रचा इतिहास - Pahadvasi

10वीं के सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट आने पर शिवम बिष्ट ने रचा इतिहास

10वीं के सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट आने पर शिवम बिष्ट ने रचा इतिहास

पहाड़वासी

देहरादून। दसवीं के सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट आने पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के शिवम बिष्ट ने 94.6% अंक प्राप्त कर दिल्ली पब्लिक स्कूल के साथ-साथ अपने पूरे परिवार और माता-पिता का नाम रोशन किया है। शिवम ने बताया कि मैं अपने अध्यापकों का विशेष रूप से धन्यवाद अदा करता हूं।

उन्होंने दिन रात मेरी सहायता की है। कोरोना काल में स्कूल में पढ़ाई संभव नहीं थी। परंतु मेरे अध्यापकों द्वारा मुझे ऑनलाइन के माध्यम से भी पढ़ाई कराई। और समय समय पर मेरी सहायता की। शिवम अपने अच्छे रिजल्ट का श्रेय अपने माता पिता तथा अध्यापकों को दे रहे हैं।

शिवम एक होनहार व लग्न सील विद्यार्थी है शिवम के पिता श्री हयात सिंह बिष्ट, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चमोली एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है व्यवसाय से अधिवक्ता है जोकि देहरादून कोर्ट मैं है तथा मां श्रीमती दीपा बिष्ट, एलआईसी की प्रतिनिधि है। शिवम बिष्ट चमोली जिले के थराली ब्लॉक के दूरस्थ गांव सगवाड़ा (डूंगाखोली) का मूल निवासी है तथा वर्तमान में देहरादून में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

Website | + posts